जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे थर्ड शिव हरि प्रसाद अंडर-15
क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला
कृष्ण उजाला संवाददाता गाज़ियाबाद। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड में चल
रहे थर्ड शिव हरि प्रसाद अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल
मुकाबला डी.आर.जे.पी क्रिकेट अकादमी, डी.आर.-के क्रिकेट अकादमी के
बीच 40 ओवर का खेला गया। डी.आर.-के क्रिकेट अकादमी ने पहले
बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 64 रन ही बना पाई,
बॉलिंग विवरण भव्य गर्गेला ने 17 रन बनाए, उत्सव 11 रन बना, साहिल
हाश्मी ने 9 रन बनाया, डी.आर.जे.पी बॉलिंग विवरण प्रशांत सिसौदिया
ने 5 विकेट लिए, प्रतीक कुमार ने 4 विकेट लिए, कैलाश शर्मा ने 1
विकेट लिया, बाकी में बॉलिंग की गई। इस प्रकार डी.आर.जे.पी क्रिकेट
अकादमी ने 9.3 ओवर में बिना विकेट खोए 65 रन बनाने में कामयाब रही।
प्रशांत सिसोदिया ने 37 रन बनाए, श्रीयांश ने 24 रन बनाए,
डी.आर.-के क्रिकेट अकादमी फाइनल मैच में 10 विकेट से हारकर फाइनल
का खिताब अपने नाम कर, आज के फाइनल मैच का पुरस्कार नेहरू युवा
केंद्र के चेयरमैन रविंद्र मित्तल, जगत प्रकाश शर्मा, देवेंद्र
चौधरी, अनिल कुमार शर्मा जी, किशन कुमार शर्मा जी ने पुरस्कार
वितरण किया।